हीरानगर थाना क्षेत्र में लाखों रुपयों के स्वर्ण आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस पुताई करने वाले पेंटर से पूछताछ कर रही है। फरियादी ने दावा किया कि पेंटर ही आभूषण चुरा कर ले गया है। हालांकि अभी तक आभूषण बरामद नहीं हुए है। पुलिस पहले घटना को संदिग्ध मान कर जांच कर रही थी।
घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के बजरंग नगर की है। पुलिस ने अमन पुत्र राकेश जायसवाल की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अमन एक माल में गेम जोन में मैनेजर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से सोने का ब्रेसलेट, सोने का रानी हार, सोने का मंगलसूत्र, सोने के कान के झाले, सोने की अंगूठियां, सोने की चेन आदि आभूषण चोरी हो गए है।
अमन ने पुलिस को बताया कि घर में मुकेश नामक पेंटर पुताई कार्य के लिए आ रहा था। संभवत: आभूषण उसने ही चुराए है। पुलिस के मुताबिक, घटना 13 अक्टूबर की है। अमन की मां ने कहा आभूषण छत पर अन्य सामान के साथ रखे थे। इससे पेंटर द्वारा चुराने की संभावना कम है।
बाणगंगा पुलिस ने उन लोगों पर एक और एफआइआर दर्ज कर ली, जिन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। आरोपितों पर रुपयों की अवैध मांग करने का आरोप है। गुरुआनंद नगर में मंगलवार को बाणगंगा थाने के सिपाही आशीष व एक अन्य से मारपीट हुई थी। मामले में बुधवार को पुलिस ने राम, हीरालाल शर्मा, श्याम, संजय उर्फ एसके उर्फ माडल और सुनीता शर्मा पर केस दर्ज किया।
आरोपितों पर गुरुआनंद नगर निवासी विशाल बंसोड़े ने चंदा मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पुलिस ने पुलिसकर्मियों से मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पंहुचाने के आरोप में एफआइआर दर्ज की थी।