जिले के हिंगोनिया गांव के किसान का गेहूं कम तौलने के मामले में प्रशासन ने मांगलिया (राऊखेड़ी) के न्यू द्वारका तौल कांटा का तौल-कांटा सील कर दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है। इसमें किसान का गेहूं खरीदने वाले व्यापारी पर भी शक है कि उसने तौल-कांटा संचालक से मिलकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए कम तुलवाया है। प्रशासन और पुलिस इसकी जांच कर रहे हैं। पीड़ित किसान ने तौल-कांटा के कर्मचारी और व्यापारी के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का आडियो भी जांच अधिकारियों को उपलब्ध कराया है। यह आडियो वायरल हो चुका है।हिंगोनिया गांव के किसान मेहरबानसिंह ने मांगलिया के व्यापारी अशोक राठौर को गेहूं बेचा। गेहूं का सौदा होने के बाद व्यापारी ने किसान को गेहूं तुलवाने के लिए न्यू द्वारका तौल-कांटा पर भेजा। वहां किसान को कम तौलने का शुक हुआ। उसने पास में ही दूसरे तौल-कांटे पर अपनी उपज तुलवाई तो शक सही साबित हुआ। न्यू द्वारका तौल-कांटे पर उसकी उपज 1.60 क्विंटल कम पाई गई थी। किसान ने बिल के साथ मामले की शिकायत एसडीएम को की।एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने मामले की जांच अपर तहसीलदार ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव को सौंपी। वे नाप-तौल विभाग के अधिकारियों के साथ जांच के लिए पहुंचे। तौल-कांटा संचालक की गलती पाई जाने पर तौल-कांटा सील कर दिया गया है। अपर तहसीलदार ने बताया कि यह तौल-कांटा शंभूदयाल अग्रवाल का है। प्रथम दृष्टया व्यापारी की भूमिका भी संदिग्ध है। जांच में व्यापारी की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मांगलिया पुलिस इसकी जांच कर रही है।