बालाघाट/ रामपायली पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के मामले में पिछले 7 वर्ष से फरार एक आरोपी को महाराष्ट्र राज्य के कुर्ला मुंबई में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी अनिल पिता सुखचंद टेकाम 38 वर्ष को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। यह आरोपी मूल रूप से सिंधीकोठा कामठा जिला गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला है। जो घटना के समय लिंगमारा थाना रामपायली में अपने रिस्तेदार के यहां रहता था।
रामपायली पुलिस के मुताबिक 11 सितंबर 2018 को सुबह 10:00 बजे प्रार्थिया/पीडिता ने रिपोर्ट लेख करायी की वह अपने पिता के घर से अपने ससुराल दीनी जाने के लिये अकेली निकली थी। जो बस का इंतजार करते समय रास्ते में आरोपी राजु परते मोटरसायकल से आया और दिनी के ही तरफ जाने का बोलकर साथ में चलने बोला ।तब पीडिता भरोसे से उसकी मोटरसाईकिल पर बैठी गई मलेकिन आरोपी दीनी तरफ ना ले जाकर डोंगरगांव के जंगल की तरफ मे पुराने रेस्ट हाउस मे ले जाकर जबरन अपने 03 दोस्तों के साथ दुष्कर्म किया । जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
प्रकरण के अनुसंधान के दौरान आरोपी राजू परते , हीरालाल मेश्राम, सेवकराम मेश्राम को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध चार्जशीट माननीय न्यायालय दिनांक 9 दिसम्बर18 को पेश किया गया । जबकि प्रकरण मे घटना दिनांक से फरार शुदा आरोपी अनिल टेकाम की लगातार तलाश की जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि फरार आरोपी अनिल टेकाम महाराष्ट्र राज्य के कुर्ला मुंबई में मजदूरी कर फरारी काट रहा है। इस सूचना पर 2 अक्टूबर को रामपायली पुलिस टीम द्वारा कुर्ला जिला मुंबई (महाराष्ट्र) से अनिल टेकाम को गिरफ्तार किया गया है। जिसे 3 अक्टूबर को वारासिवनी की अदालत में पेश कर दिया गया ।जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल वारा भिजवा दिया गया है।