लामता क्षेत्र में आदिवासी गोंड समाज द्वारा विगत लंबे समय से सामुदायिक भवन के लिए भूमि की मांग की जा रही है लेकिन अब तक आदिवासी समाज की यह मांग पूरी नही हो पाई है जिससे समाज के लोगो में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।अति बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी सामुदायिक भवन की कमी झेल रहे आदिवासी गोंड महासभा ग्राम कमेटी भोड़वा ने सामुदायिक भवन के लिए भूमि की मांग को लेकर 25 मार्च शुक्रवार नायब तहसीलदार लामता को ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने पटवारी हल्का नम्बर 07 के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोंडवा में आने वाले प्रकृति शक्ति बड़ादेव पेनठाना स्थित भूमि की मांग की। जहा ग्राम कमेटी ज्ञापन ने उल्लेख किया कि उक्त स्थान पर लामता क्षेत्र के 25 से 30 गावो के गोंड समुदाय के लोग अपने आराध्य फडा फेन की पूजा गोंगो लगभग 28 वर्षो से करते आ रहे है इसलिए सामुदायिक भवन के लिए उक्त भूमि का पट्टा आवंटित करने की मांग की गई ।