गोंदिया बालाघाट कटंगी के बीच चलेगी ट्रेन,28 सितंबर से रोजाना चलेगी ट्रेन !

0

रेल मंडल नागपुर द्वारा ट्रेनों की आवाजाही प्रारम्भ करने के आदेश जारी कर दिये गये है। गोंदिया से कटंगी के बीच डेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से दौड़ने लगेगी। पैसेंजर ट्रेन गोंदिया से कटंगी के बीच ब्राडगेज लाइन पर दो फेरे लगाएगी, सुबह एक फेरा और शाम को एक फेरा लगेगा।

रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर की सुबह 9 बजे गोंदिया स्टेशन से डेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बनकर रवाना होगी जो बालाघाट स्टेशन में सुबह 10:20 पर पहुंचेगी और बालाघाट स्टेशन से कटंगी के लिए 10:25 बजे छूटेगी।

यह ट्रेन कटंगी स्टेशन में 11:35 पर पहुंचेगी और गोंदिया के लिए वापस होने यह डेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बनकर कटंगी स्टेशन से 11:45 बजे रवाना होगी जो बालाघाट स्टेशन में 12:56 पर पहुंचेगी। बालाघाट से यह ट्रेन 13:01 पर छूटेगी जो गोंदिया स्टेशन में 14:05 पर पहुंचेगी।

उसी प्रकार दूसरे फेरे में यह गोंदिया कटंगी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शाम को गोंदिया से 18:40 पर छूटेगी जो बालाघाट स्टेशन में 19:35 पर पहुंचेगी, बालाघाट स्टेशन से कटंगी के लिए यह ट्रेन 19:40 पर रवाना होगी।

जो 20:50 पर कटंगी पहुंचेगी। यह ट्रेन कटंगी स्टेशन से गोंदिया के लिए 21:10 पर कटंगी स्टेशन से रवाना होगी और बालाघाट स्टेशन में 22:22 पर पहुंचेगी।

यहां से यह ट्रेन 22:27 पर गोंदिया के लिए रवाना होगी और गोंदिया स्टेशन में 23:30 बजे पहुंचेगी।

इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर बालाघाट स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाहा ने बताया कि ट्रेनों को चालू करने के आदेश रेल मंडल नागपुर से जारी कर दिए गए हैं 28 सितंबर से ट्रेनों की आवाजाही रोजाना होगी। सुबह और शाम को एक-एक फेरा गोंदिया से कटंगी के बीच लगेगा।

आपको बताये कि गोंदिया से कटंगी के बीच में ट्रेनों की आवाजाही सतत जारी थी लेकिन कोविड काल के चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी जिसके चलते लगभग डेढ़ साल तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही। जिसके कारण यात्रियों को आवागमन करने भारी परेशान होना पड़ा। यह बताएं कि रेल विभाग द्वारा अभी सुबह और शाम को गोंदिया और कटंगी के बीच एक एक फेरा ही चालू किया गया है लेकिन यह सुविधा ही वर्तमान हालात में यात्रियों के लिए बहुत बड़ी सहूलियत का काम करेगी। ट्रेन प्रारंभ होने की जानकारी लगते ही जिले वासियों में हर्ष व्याप्त हो गया है और इस रूट पर ट्रेन चलने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here