हट्टा थाना अंतर्गत गोदरीके जंगल में मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने से मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया घायल मोटरसाइकिल सवार अजय पिता हरिश्चंद्र कोसरे 24 वर्ष ग्राम झालिया आमगांव जिला गोंदिया निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कोसरे अपने परिवार के साथ मजदूरी करता है। 5 जून को अजय कोसरे मोटरसाइकिल में अपनी बहन के गांव गोदरी आया था और शाम को अजय कोसरे मोटरसाइकिल गोदरी से हट्टा जाने के लिए निकला था। गोदरी से भालवा की ओर आते समय गोदरी के जंगल में ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर के रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार यह युवक अजय कोसरे घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट में लाकर भर्ती किया। जहां से उसे गोंदिया रेफर कर दिया गया है।