गोल्डन ग्लोब के बाद RRR ने जीता क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड:बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म, एक बार फिर नाटू नाटू बना बेस्ट सॉन्ग

0

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के बाद अब क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यह अवॉर्ड सेरेमनी अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रखी गई थी, जहां फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और बेस्ट सॉन्ग की कैटेगरी अवॉर्ड मिले हैं। सोशल मीडिया पर अवॉर्ड सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज बेहद सुर्खियों में हैं।

RRR ने जीता बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है। ट्वीट में लिखा- फिल्म RRR की कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई। फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि RRR का मुकाबला ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अर्जेंटीना 1985, बार्डो, फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ टुथ्स, क्लोज और डिसीजन टू लीव जैसी इंटरनेशनल फिल्मों से था। इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए RRR ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड जीत लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here