नगर मुख्यालय स्थित गोल्डन वेली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लालबर्रा गार्डन में १४ नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस केक काटकर बाल दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व बच्चें गार्डन पहुंचे और ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान की उपस्थिति में केक काटकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया और बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन गाथाओं के बारे में बताया कि साथ ही बाल दिवस के अवसर पर बच्चों की खेल-कूद व अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। चर्चा में गोल्डन पब्लिक स्कूल प्राचार्य श्रीमती आशा शुक्ला ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिन है और उन्हे बच्चें बहुत पसंद थे इसलिए उनका जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और बच्चों के साथ लालबर्रा गार्डन में केक काटकर चाचा नेहरू जी का जन्मदिन मनाया गया एवं बच्चों के विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।