गौतम गंभीर और रोहित शर्मा वाली गलती से सीख न्यूजीलैंड का मास्टरस्ट्रोक, श्रीलंका की निकालेगा हेकड़ी!

0

भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में एकतरफा 3-0 से हराते हुए मेजबान को घुटनों पर ला दिया, लेकिन वनडे सीरीज में पासा पलट गया। पहला वनडे टाई रहा, जबकि बचे दोनों मैचों में श्रीलंका ने जबरदस्त अंदाज में जीत दर्ज करते हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप की रनरअप टीम को शर्मसार कर दिया। भारतीय टीम ने लंबे समय बात श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई। नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर के लिए यह बड़ा झटका था। उन्हें कतई उम्मीद नहीं रही होगी कि जिस स्पिन को खेलने में उन्हें महारत हासिल थी उसके सामने ही उनके सूरमा ढेर हो जाएंगे।

श्रीलंका ने घरेलू सीरीज में विध्वंसक अंदाज में स्पिन का इस्तेमाल किया। आखिरी वनडे में तो भारत ने कुल 9 विकेट स्पिन के खिलाफ गंवाए। सीरीज में ओवरऑल 27 विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों ने झटकते हुए भारत को बैकफुट पर ला दिया। इस बीच अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने एक टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान किया है और उसने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर वाली गलती नहीं की है। भारतीय टीम अपने स्पिनरों की जगह पार्ट टाइम बॉलरों पर अधिक विश्वास जताते दिखी, जिसका फायदा नहीं मिला।

  

न्यूजीलैंड ने 5 स्पिनरों को जगह दी है। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट भारत में ग्रेटर नोएडा में 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। वहीं श्रीलंका में दो टेस्ट 18 और 26 सितंबर से शुरू होंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी कप्तान होंगे जबकि टीम में केन विलियमसन, डेवोन कोंवे, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे खिलाड़ी भी हैं। कोच गैरी स्टीड ने कहा- उपमहाद्वीप के टेस्ट दौरे के लिये कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं। उमस और गर्मी के अलावा पिचों को देखते हुए तेज गेंदबाजों को बाहर रहना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा- टिम और मैंने इस पर बात की है और तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए भी यह जरूरी है जिसमें टिम भी शामिल है। स्पिन हरफनमौला मिचेल ब्रासवेल चोट के बाद 18 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। उनके साथ मिचेल सेंटनेर, ऐजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स और रविंद्र स्पिन का जिम्मा संभालेंगे।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

  • टिम साउदी (कप्तान)
  • टॉम ब्लंडेल
  • मिचेल ब्रासवेल
  • डेवोन कॉन्वे
  • मैट हेनरी
  • टॉम लाथम
  • डेरिल मिचेल
  • विल ओ रूरकी
  • ऐजाज पटेल
  • ग्लेन फिलिप्स
  • रचिन रविंद्र
  • मिचेल सेंटनर
  • बेन सीयर्स
  • केन विलियमसन
  • विल यंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here