गौमांस तस्करी के आरोप में रियाज और रजनीश गिरफ्तार

0

गौमांस पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी जिले में लगातार गौमांस की तस्करी जारी है। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गौमांस तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 16 किलो गौमांस सहित एक स्कूटी जप्त की है। गौमांस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भरवेली के ग्राम हीरापुर निवासी 55 वर्षीय रियाज पिता हबीब खान और हीरापुर निवासी 40 वर्षीय राजू उर्फ रजनीश बेदी पिता नगेन्द्र बेदी के नाम का समावेश है। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति स्कूटी में सवार होकर गौ मांस की तस्करी कर रहे हैं। जिसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर भरवेली पुलिस टीम ने इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया। जहां उन्होंने घेराबंदी कर
हीरापुर और ईमलीटेकरा के बीच पकड़े गये दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने 16 किलो गौमांस बरामद किया है।जहाँ पुलिस ने आरोपियों से गौमांस और वाहन को बरामद कर उनके खिलाफ 5/9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया वही दोनो आरोपियों को शुक्रवार 3 मार्च को माननीय न्यायालय में पेश किया

बिक्री के लिए लाया गया था गौ मांस- अंजुल अयंक मिश्रा
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर भरवेली पुलिस ने रात्रि 2 बजे स्कूटी से गौमांस लेकर जा रहे हीरापुर निवासी 55 वर्षीय रियाज पिता हबीब खान और 40 वर्षीय राजू उर्फ रजनीश बेदी पिता नगेन्द्र बेदी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 16 किलो मांस बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि यह गौमांस कहां से ला रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गौमांस बिक्री करने के उद्देश्य से आरोपियों द्वारा लाया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here