पानी-सड़क की समस्या से जूझ रहे लकलका ग्राम पंचायत के ग्वारी के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों को मनाने पहुंचे पूर्व विधायक प्रताप सिंह बोले मतदान करें यथा शीर्घ होगा, आपकी समस्याओं का समाधान।
ग्राम पंचायत लकलका के नागा बाहर ग्वारी वार्ड के लोगों ने दमोह विधानसभा के उप चुनाव का सुबह से पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है। उनकी मांग है कि सड़क का निर्माण हो पानी की समस्या का हल हो,जब तक यह समस्याएं हल नहीं होती हम लोग मतदान में हिस्सा नही लेंगे। कलेक्टर के आदेश अनुसार तहसीलदार विकास जैन ने मौके पर लोगों को आश्वासन दिया कि हम रोड और पानी की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।