जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धारावासी के मानूटोला निवासी सुश्री पूजा/विदेश कनौजे एवं छिंदलई निवासी सुश्री दीक्षा चौधरी/तिलकचंद चौधरी का भारतीय डाक सेवा के पोस्टमेन पद पर चयन हुआ है जिससे उनके शुभचिंतकों व परिजनों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीण क्षेत्र की मध्यम परिवार की दो युवती का पोस्टमेन पद पर चयन होने एवं ५ अगस्त से ज्वाईनिंग लेने की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत लालबर्रा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल व उनके समर्थक पोस्ट ऑफिस कार्यालय लालबर्रा पहुंचकर चयनित युवती का तिलकवंदन व पुष्छ गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि विगत माह पूर्व डाक विभाग के मध्यम से पोस्टमेन की भर्ती निकली थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के मध्यम परिवार की दो युवती ने कड़ी मेहनत कर परीक्षा उत्तीर्ण कर पोस्टमेन के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि लालबर्रा विकासखण्ड की रहने वाली दो चयनित युवती का अपने विकासखण्ड में ही पद स्थापना हुई है जिसमें मानुटोला धारावासी निवासी युवती सुश्री पूजा/विदेश कनौजे का पोस्ट ऑफिस कार्यालय लालबर्रा एवं छिंदलई निवासी सुश्री दीक्षा/तिलकचंद चौधरी का उनके ग्राम छिंदलई डाक घर में ही हुई है। चर्चा में नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की आदिवासी युवती मानुटोला धारावासी निवासी पूजा कनौजे व छिंदलई की दीक्षा चौधरी का पोस्टमेन के पद पर चयन होने के साथ ही नियुक्ति भी हो चुकी है जो बहुत खुशी की बात है आज उनका प्रथम दिन था जिसकी जानकारी लगने पर पोस्ट ऑफिस कार्यालय लालबर्रा पहुंचकर उनका तिलकवंदन व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उप डाकपाल रामदयाल परते ने बताया कि लालबर्रा विकासखण्ड की दो युवती का पोस्टमेन के पद पर नियुक्ति हुई है जिनके द्वारा डाक बाटने व अन्य कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, ग्राम पंचायत पनबिहरी के सरपंच विरेन्द्र बनवाले, उपसरपंच मुकेश देशमुख, डॉ. अरूण लानगे, संजीव अवधिया, सुजीत बिसेन सहित डाक विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।