ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम गायखुरी में दो माह पहले दो सुने घर का ताला तोड़कर करीब 3 लाख 60हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी करके फरार अन्तराजिय एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोर विक्की पिता राधेश्याम सूर्यवंशी 31 वर्ष संजय नगर गोविंदपुर जोगलेकर गोंदिया महाराष्ट्र निवासी है जिससे ग्रामीण पुलिस ने दो चोरी में 65400 रुपए के सोने चांदी के जेवरात जप्त किए हैं जबकि एक शातिर चोर विकास नागभिरे फरार है। जिसकी तलाश की जारी है ।इस चोर से चोरी के अन्य जेवरात जप्त होने की संभावना व्यक्ति जा रही है।
ग्रामीण पुलिस के मुताबिक 7 जून की दरमियानी रात ग्राम गायखुरी में अज्ञात चोरों द्वारा दो अलग-अलग सुनने घरों में घुसकर 3लाख 60 हजार रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात नगदी चोरी की गई थी प्राथियों की रिपोर्ट पर दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए थे जिसमें अपराध क्रमांक 103/023 धारा 457 380 भादवी, अपराध क्रमांक 104/023 धारा 457 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयक मिश्रा और थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाकर दोनों चोरी की जांच पड़ताल की गई थी।विवेचना दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर शातिर चोर विक्की पिता राधेश्याम सूर्यवंशी संजय नगर गोविंदपुर जोगलेकर गोंदिया निवासी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर इस शातिर चोर ने अपने साथी विकास नागभिरे गौतम नगर गोंदिया निवासी के साथ 7 जून की रात्रि में ग्राम गायखुरी स्थित दो सूने घरों का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात,नगदी चोरी करना बताया।
चोरी की दो मामलों में 65400 रुपये के सोने चांदी के जेवरात नगदी जप्त
इस शातिर चोर की निशानदेही पर अपराध क्रमांक 103/023 धारा 457 380 में चोरी गये जेवरातों में एक सोने की अंगूठी, 8 सोने के मनी, एक जोड़ी कान का झाला, तीन नग सोने की लोंग, एक जोड़ी चांदी की पायल ,नगदी 600 रुपये कुल जुमला राशि 48 हजार रुपये जप्त किये गये। इसी प्रकार अपराध क्रमांक 104/023 धारा 457 380 मै चोरी गये जेवरातों मे दो जोड़ी चांदी की पायल और नगद 2400 रुपये कुल जुमला राशी 17400 रुपये जप्त किये गये। इस दोनों चोरी में फरार आरोपी विकास नागभिरे की तलाश की जारी है जिससे चोरी के अन्य जेवरात नगदी रुपए मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी विक्की सूर्यवंशी को विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है बताया गया है कि विक्की सूर्यवंशी एवं फरार आरोपी विकास नागभिरे गोंदिया महाराष्ट्र के शातिर किस्म के आदतन अपराधी है जिनके विरुद्ध गोंदिया में कई अपराध दर्ज है।
विक्की सूर्यवंशी के विरुद्ध डकैती के साथ बलात्कार जैसे गंभीर अपराध दर्ज है
चोरी के 6 मामले में हो चुकी है सजा
गोंदिया महाराष्ट्र के शातिर चोर विक्की सूर्यवंशी के विरुद्ध गोंदिया में चोरी के 8 मामले, मारपीट के दो मामले, आर्म्स एक्ट के एक मामले, डकैती के साथ बलात्कार जैसे गंभीर अपराध दर्ज है। चोरी के 6 मामलों में विक्की विश्वकर्मा को पांच पांच वर्ष की कारावास और दो-दो हजार रुपए से दंडित किया जा चुका है और चोरी का एक मामला विचाराधीन है।