ग्राम कोसमी में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन

0

बालाघाट मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कोसमी में पहली बार संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयक्ष का आयोजन सनातन सेना एवं समस्त कोसमी ग्रामवासियों के द्वारा किया गया। इस संगीतमय भागवत कथा के कथा वाचक पंडित राजुलाचार्य पांडेय रोजाना की अपनी मधुर वाणी से कथा का वाचन कर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर रहे है और धर्म की गंगा बहा रहे है। संगीतमय कथा के तहत आज कथावाचक ने भगवान श्रीराम के अवतार को लेकर विस्तृत कथा का वाचन किया और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोंत्सव की कथा सुनाई है। जिससे सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही।

सुबह से रात आठ बजे तक हो रहे धार्मिक आयोजन
पदाधिकारियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक नौ गोदाम कोसमी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के तहत सुबह छह बजे से लेकर रात आठ बजे तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत सर्वप्रथम सुबह छह बजे से लेकर सात बजे तक विशेष ध्यान कार्यक्रम, सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक भगवान का पुजन अभिषेक, दोपहर 12 बजे से लेकर पांच बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन व रात आठ बजे से लेकर दस बजे तक कथा का वाचन किया जा रहा है।
23 दिसंबर को होगा समापन

विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन शुक्रवार को होगा कथा का समापन
बताया जा रहा है की ग्राम कोसमी में 17 दिसंबर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुवात की गई जिसमें भव्य कलश यात्रा, प्राण प्रतिष्ठता, श्रीमद् भागवत मंगलाचरण का आयोजन किया गया। वहीं 21 दिसंबर को श्रीकृष्ण बाललीला, माखन चोरी, गिरीराज पूजन महोत्सव,छप्पन भोग, 22 दिसंबर को महारास कथा, मथूरागमन, कंसवध, रुकमणी विवाह, उद्धव चरित्र व 23 दिसंबर को सुदामा चरित्र, पुष्प होली महोत्सव, ब्राम्हणों की बिदाई, हवन-पूजन के बाद महाप्रसादी का वितरण कर कथा का समापन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here