थाना रामपायली अन्तर्गत ग्राम खड़कपुर में 1 जुलाई की सुबह एक पालतू मवेशी भैंस विद्युत की चपेट में आने से उसकी मौत पर ही मौत हो गई.. वहीं चरवाह प्रकाश मंडलवार को हल्का करेंट लगा, जो स्वस्थ हैं, इसकी जानकारी पुलिस और विद्युत विभाग को दी गई हैं… वहीं इस हादसा से दुधारू पालतू मवेशी भैंस की मौत से पशु मालिक प्रेमलाल आड़े को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है…
जानकारी अनुसार रोजाना की तरह आज सुबह प्रकाश मंडलवार, ओमकार आड़े के मवेशी चराने के पश्चात वापस घर आ रहा था, जहां घर के पास सड़क किनारे ही विद्युत पोल का सपोर्टर व अर्थिंग तार से भैंस संपर्क में आते ही करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.. वहीं पास में चरवाह प्रकाश मंडलावर को भी थोड़ा करेंट का अहसास हुआ, जो स्वस्थ हैं…
वहीं पशु मालिक प्रेमलाल आड़े ने बताया कि मेरी दुधारू भैंस की करेंट लगने से मौत हो गई जिससे मुझे एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है.. विद्युत विभाग के अधिकारियों की भारी लापारवाही है, इसके पहले भी एक गाय की करेंट लगने से मौत हो थीं, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सुध नहीं ली और आज बड़ी घटना घटने से टल गया नहीं तो व्यक्ती की जान जा सकती थीं। विद्युत विभाग को विद्युत पोल के सपोट तार को दुरुस्त किया जाना चाहिए ताकि कोई ऐसा हादसा ना हो सके।