ग्राम चिखला में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

0

बालाघाट/ ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चिकला में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए 16 अक्टूबर की रात 10:00 बजे मारपीट किया वारदात आपसी रंजिश के चलती हुई मारपीट में घायल तुलसी राम पिता कारू लाल नगपूरे र50 वर्ष, उसके बेटे लोकेश पिता तुलसीराम नगपूरे 21 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मारपीट में अन्य दो घायल दुर्गेश पिता तुलसीराम नगपूरे 25 वर्ष और मिथुन पिता ईश्वरी दाते 27 वर्ष दोनों ग्राम चिखला निवासी को मामूली चोटे आई। ग्रामीण पुलिस ने दोनों पक्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर दोनों पक्षों के नौ लोगों के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की आप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसीराम नागपुरी अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं इसके अलावा उनकी सालेटेका में दुकान है। सालेटेका में ही मिथुन दाते बकरी की दुकान में काम करता है। 15 दिन पहले तुलसीराम दुकान में आया और वह मिथुन दाते से उधारी में सामान मांग रहा था। मिथुन दाते ने उसे बोला कि दुकान मेरी नहीं है यहां पर मैं काम करता हूं ।मैं उधारी नहीं दिला पाऊंगा। इसी को लेकर तुलसीराम और मिथुन दाते के बीच बहस कहासुनी हो गई थी और मिथुन ने तुलसीराम को दुकान से भगा दिया था। 16 अक्टूबर की रात्रि 10:00 बजे करीब तुलसीराम के बेटे दुर्गेश और लोकेश सालेटेका से दुकान बंद करके घर चिखला आ रहे थे। ग्राम चिखला में रतन किराना दुकान के सामने दुर्गा मंदिर चौक में मिथुन दाते अपने दोस्त लाल रंनगिरे के साथ खड़ा था तभी लोकेश ने मिथुन को बोला कि सालेटेका चौक में मेरे पिता के साथ क्यों मारपीट किया ।लोकेश के यह कहते ही मिथुन और उसका दोस्त लाल रनगिरे आवेश में आगे और वे लोग लोकेश को अश्लील गालियां देने लगे। लोकेश ने उन्हें गालियां देने से मना किया। तभी मिथुन और उसका दोस्त लाल रनगिरे भड़क गए ।लोकेश को मारपीट करने लगे। दुर्गेश बचाव करने आया तो मिथुन ने उसका कलर पड़कर पटक दिया और जिसके बाद मिथुन और लाल रनगिरे लोकेश को मारपीट करने लगे इस दौरान वहा पर मिथुन के आने दोस्त लक्ष्मण रंगगिरे , पुष्पी पिछोड़े केशव नगपूरे आ गए और लोकेश और दुर्गेश को हाथ बुक्के से मारपीट करने लगे ।घटना की खबर मिलते ही तुलसीराम अपने बेटे संदेश नगपूरे के साथ पहुंचा जिन्होंने दुर्गेश और लोकेश के साथ मिलकर मिथुन दाते को हाथ बुक्के से मारपीट कर जान से मार डालने की धमकी दे दी। दोनों पक्ष में हुई मारपीट में तुलसीराम नगपूरे उसके बेटे लोकेश नगपूरे दुर्गेश नगपूरे के अलावा मिथुन दाते को चोंटे आई। इस मारपीट में अत्यधिक चोट लगने घायल तुलसीराम नगपूरे और उसके बेटे लोकेश नगपूरे को। 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है वहीं अन्य घायल मिथुन दाते का जिला अस्पताल में इलाज मुलाहिजा किया गया। किस घटना की दोनों पक्षों द्वारा ग्रामीण थाने में रिपोर्ट की गई थी जिसमें दुर्गेश पिता तुलसीराम नगपूरे 25 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर मिथुन दाते, लाल रनगिरे, लक्ष्मण रनगिरे पुष्पी पिछोड़े, केशव नगपूरे के विरुद्ध और मिथुन पिता ईश्वरी दाते 27 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर तुलसी नगपूरे, लोकेश नगपूरे,संदेश नगपूरे और दुर्गेश नगपूरे के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में धारा 296 115(2) 351(3) 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज का विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here