ग्राम जागपुर में पारंपरिक मेला सम्पन्न

0

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम पंचायत जागपुर में वार्षिक मेला का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित इस मेले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिसमें साकेत बिहारी राम मंदिर समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा गायको द्वारा भजन व भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।जहां रायपुर के गायक लक्ष्मी लिल्हारे द्वारा भव्य जागरण प्रस्तुत किया गया। ग्राम जागपुर में रविवार को मेले के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 26 नवंबर की रात्रि 12 बजे गांव में टीपूर जलाने के बाद छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो भोर सुबहा तक चलता रहा।इस दौरान सत्यनारायण अग्रवाल जिला भाजपा अध्यक्ष मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रीतम बिसेन विशेष अतिथि प्रबल जायसवाल वेद प्रकाश पटेल हरीश नगपुरे स्थाई पटेल रामगिरी गोस्वामी कन्हैयालाल नगपुरे हेमलता चौहान जागपुर सरपंच शुभम बिसेन रेगांटोला सरपंच प्रतिनिधि राहुल मेश्राम एकड़ी सरपंच प्रतिनिधि मनोज हरिनखेडे राधेलाल भोयर उमेश बांसपाल श्रीमती दीप्ति सिसोदिया दिलीप बंसारे अनिल मुरारी श्यामलाल मसराम डॉक्टर संतोष खारोल रविंद्र मुरारी भोज लाल बिसेन प्रताप बिसेन महिपाल गिरी गोस्वामी चैन गिरी गोस्वामी संजय चौहान फुलेंद्र बागडे योगेश करकाडे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here