ग्राम जागपुर में पारंपरिक कार्तिक मेला सम्पन्न दुव्यम शायरी सहित विभिन्न कार्यक्रमों के हुए आयोजन

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम पंचायत जागपुर में वार्षिक मेला का आयोजन किया गया।गुरुवार को आयोजित इस मेले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। ग्राम जागपुर में गुरुवार को कार्तिक मेले के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रात्रि 12 बजे गांव में टीपूर जलाने की परम्परा का निर्वहन किया गया।जिसके उपरांत साकेत बिहारी राम मंदिर परिसर मे हवन पूजन, सामुहिक आरती औऱ प्रसाद वितरण सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम कराए गए।जिसके उपरांत आयोजित मेले कार्यक्रम की शुरुवात की गई।जहा
दुव्यम शायरी का मुकाबला रखा गया। जिसमें प्रथम शायर दादू लाल कटरे मंगेझरी,और द्वितीय शायर सीमा हिवारे धपेरा मोहगांव मुकाबला किया गया। जिसमें दोनों शाहिर के बीच बराबरी का मुकाबला रहा। ना ही कोई हारा ना हीं कोई जीता। यह कार्यक्रम देख समस्त लोगों में आश्चर्य का माहौल रहा कोई भी एक के बीच में निर्णय नहीं दिया गया। दोनों को बराबरी का हक दिया गया ।जहा दोनों बराबर मुकाबले में रहे जिसमें समिति अध्यक्ष पीतम बिसेन द्वारा दोनों शायरों को पुरस्कार दिया गया।ग्राम पंचायत जागपुर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित दुव्यम शायरी कार्यक्रम में समीती अध्यक्ष पीतम बिसेन, उपाध्यक्ष रामगिरी गोस्वामी, सचिव अनिल मुरारी, कोषाध्यक्ष संजू बिसेन, कार्यकारिणी सदस्य संदीप सराठे, समिति सदस्य रमेश चौधरी, योगेश करकड़े, रविंद्र मुरारी, सोनू मर्सकोले, राहुल मिश्रा, अंकेश बिसेन, और रानी बंशपाल सहित समस्त ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here