भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम टवेझरी में उसे समय सनसनी फैल गई जब इसी ग्राम की एक महिला की हत्या कर दी गई। मृतिका सुकवंती पति ,पेंडारी लाल गराडे 55 वर्ष है। टवेझरी और ग्राम कोल्हवा के बीच नहर में इस महिला की लाश देखी गई। जिसके सिर में चोट की निशान पाए गए हैं । 20 मई को दोपहर में यह घटना उसे समय हुई जब यह महिला घास के लिए अपने खेत गई हुई थी । महिला के शरीर से उसके पहने हुए सभी जेवरात गायब होना बताया जा रहा है सूचना मिलते ही भरवेली थाना प्रभारी हेमंत शर्मा सहित अन्य पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक यह महिला सुकवंती गराडे टवेझरी में अपने परिवार के साथ रहती। जिसके परिवार में पति बेटा नंदकिशोर गराडे बहू और उनके बच्चे हैं। यह भी बताया गया है कि सुखवंती मूल रूप से खारा मोहगांव की रहने वाली हैं और वह चार बहने हैं भाई नहीं है। सुखवंती अपने परिवार के साथ अपने पिता के घर में ही रहती थी साथ में उसका पिता अंतया महाजन नगपुरे भी रहता था। सुखवंती ही अपने पिता की खेती किसानी की देखे करती थी और प्रतिदिन मवेशियों के लिए घास लाने खेत जाया करती थी।20 मई को 11:00 सुकवंती घास लाने के लिए अपने खेत गई थी किंतु घर नहीं लौटी परिवार के लोगों ने उसकी तलाश किया तो टवेझरी और कोल्हवा के बीच नहर में सुकवंती की लाश देखी गई। जिसके सर में चोट के निशान पाए गए और उसके शरीर में जेवरात नहीं थे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हेमंत शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ता शुरू की है संभवत सुखवंती की हत्या जेवरात लूटने की नीयत से की गई या फिर किसी आपसी रंजिश के चलते हुई अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है मौके से जांच पड़ताल के बाद भरवेली पुलिस ने इस महिला की लाश मौके से उठाकर जिला अस्पताल की फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है जिसका पोस्टमार्टम 21 मई को किया जाएगा।