जिले में वन्य प्राणियों के शिकार करने का सिलसिला नही थम रहा है। जिले में प्रतिदिन कहीं ना कहीं वन्य प्राणियों का शिकार किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में इन वन्य प्राणियों के शिकार में उस समय वृद्धि हो जाती है जब पानी की तलाश में यह वन्य प्राणी गांव शहर के समीप पहुंच जाते हैं इसके अलावा शिकारी जंगलों में भी विद्युत तार बिछा कर और हाका करवाकर वन्य प्राणियों का शिकार बड़े आसानी से कर लेते हैं। शिकारियों के द्वारा विद्युत करंट लगाकर शिकार करने का एक मामला बालाघाट वन परीक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धनसुआ के कक्ष क्रमांक 671 का सामने आया है। 10 फरवरी की रात्रि शिकारियों के द्वारा वन्य प्राणियों के शिकार केउद्देश्य से विद्युत जीआई तार जंगल मे बिछाकर रखे थे । वन विभाग के अमला मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पर रात्री 10.30 बजे के करीब मौके पर पहुंचे। वन अमले की भनक लगते ही तो तीन शिकारी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। वहीं वन विभागअमले ने वन्य प्राणियों के शिकार में प्रयुक्त शिकारियों द्वारा छोड़े गए एक मोटर साइकिल, जीआई तार, खुटिया और मांस काटने का औजार को मौके से जब्त किया गया है। फरार शिकारियों की वन विभाग द्वारा तलाश की जा रही है। मौके पर छोड़ी गई की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 50 एम एल 5806 अतुल बोपचे ग्राम खरपड़िया निवासी के नाम से दर्ज है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है
वन्य प्राणी का शिकार करने के लिए तीन शिकारियों ने जंगल में विद्युत जी आई तार बिछाए थे- परीक्षेत्र अधिकारी श्री बिसेन
परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि गत रात्रि 10.30 बजे करीब वन परीक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम धनसुआ के कक्ष क्रमांक 671 में शिकारियों ने वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए विद्युत तार बिछाए थे मुखबीर द्वारा दी गई सूचना पर सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी सुकलाल चोरीवार, राकेश भगत बिट गार्ड और सुरक्षा कर्मियों मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर तीन अज्ञात शिकारी मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। वन अमले ने शिकारियों द्वारा मोके पर छोड़े गए शिकार में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, जीआई तार, खुटिया, औजार सहित अन्य सामग्री को जब्त किया गया है। वहीं सभी आरोपियों पर वन प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौके से जप्त मोटरसाइकिल अतुल बोपचे खड़पड़िया निवासी के नाम पर दर्ज हैं, जल्द ही आरोपीयों को पकड़ लिया जायेगा ।