ग्राम पंचायत कायदी में संपन्न हुआ ५ कंण्डीय गायत्री महायज्ञ

0

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत कायदी में दो दिवसीय ५ कुण्डीय गायद्धी महायज्ञ का आयोजन ५ अप्रैल से ६ अप्रैल के बीच किया गया। यह धार्मि क आयोजन ग्राम के बाजार चौक स्थित प्राचीन मंदिर में हुआ। जिसमें वेद पूर्ति तपोनिष्ठ पंण्डित श्री राम शर्मा एवं एवं मॉ भगवती देवी शर्मा के सानिध्यद में संपन्न हुआ। ५ अप्रैल को दीप यज्ञ एवं नारी जागरण संध्या का आयोजन हुआ।  वही ६ अप्रैल को पॉच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ१२ बजे से प्रारंभ किया गया। जो ३ बजे तक चला साथ ही पुंशवन, नामाकरण, अन्न प्रशन, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत, जन्मदिवस, विवाह दिवस एवं दीक्षा संस्कार संपन्न हुये। शाम को विशाल महाभंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत श्रीमती रेखा जितेन्द्र नगरगड़े व समस्त ग्रामवासी के सहयोग से समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here