ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंगलई के तीन मकानों के गौशाला में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग और ग्रामीण थाना पुलिस को दी वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर दो दमकल वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी लगने पर ग्रामीण थाना प्रभारी अपने अमले के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया इस आगजनी में करीब डेढ़ लाख का नुकसान होना बताया गया है घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है।
इस घटना के संदर्भ में ग्राम प्रधान गंगाप्रसाद लिल्हारे ने बताया कि अचानक गौशाला में धुआं उठता देख आग लगने की जानकारी लगी जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन किया गया फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।
ग्रामीण शांतिलाल लिल्हारे ने कहा कि इस आगजनी में काफी नुकसान हुआ है ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद लिल्हारे सहदेव लिल्हारे शालिग्राम लिल्हारे के घर के कोठे में आग लगी थी यह घटना शार्ट सर्किट की वजह से हुई है।
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार गोगलाई गाँव पहुँचे, ग्रामीणों से मिल रही जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।