ग्राम पंचायत झाडग़ाव में हुआ विवाद

0

जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम झाडग़ांव में शनिवार को पूर्व जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे एवं ग्राम सरपंच प्रतिनिधि पवन चिखले सहित ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार २ दिसंबर की सुबह निजी स्कूल की एक बस पूर्व सरपंच मोहेन्द्र नगपुरे के खेत में बच्चे समेत पलट गई थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया था और प्रशासन के द्वारा व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया गया था। जिसके तहत ३ दिसंबर को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी ग्राम में पहुंचकर घटनास्थल पर व्यवस्था बनाने की कवायद कर रहे थे जहां पर ग्रामीण सहित सरपंच प्रतिनिधि पवन चिखले उपस्थित होकर अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रहे थे। तभी खेत मालिक पूर्व जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपूरे अपने पुत्र व साथियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उनके और सरपंच प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों के बीच वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिस पर कथित रूप से मारपीट की भी बात सामने आ रही है। जिसमें इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों के द्वारा सरपंच प्रतिनिधि पवन चिखले के नेतृत्व में रामपायली थाने में शिकायत दर्ज करवायी गई है। वही पूर्व जनपद अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे ने भी एक शिकायत रामपायली थाना में आवेदन देकर दर्ज कराई है। पुलिस ने फिलहाल इस मामलें को जॉच में लिया है। दोनों ही पक्षों पर किसी प्रकार का मामला समाचार लिखे जाने तक पंजीबध्द नही हुआ है।

पूर्व जनपद अध्यक्ष नगपुरे ने की अभ्रदता – पवन चिखले

पद्मेश से दूरभाष पर चर्चा में झाडग़ांव सरपंच प्रतिनिधि पवन चिखले ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से मैडम का फोन आया था कि ग्राम में टीम गई है तो वहां जाकर देखे। जिस पर वह मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे तभी चिंतामन नगपुरे पूर्व जनपद अध्यक्ष वहां पर आकर गाली गलौज करने लगे। तभी बीडीसी कमलकिशोर गराडे पहुंचे और बोलने लगे कि सीमांकन रोड का करेंगे तो चिंतामन नगपुरे के द्वारा उनका कॉलर पकड़कर अभद्रता की गई जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई तो चिंतामन नगपुरे वहां से चले गये। उनके द्वारा अधिकारी कर्मचारी सहित ग्रामीण सभी से गाली गलौज कर अभद्रता की गई है जिसकी हमारे द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई है।

पंचायत ने मेरी जमीन पर लगे पेड़ काट दिये – चिंतामन नगपुरे

पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे ने पुलिस में दिये अपने आवेदन में बताया की मुझे जानकारी लगी की खेत से लगे बबूल के २१ पेड़ सरपंच प्रतिनिधि और उसके साथियों के द्वारा जेसीबी और कुल्हाड़ी गिरा दिये गये है। जिस पर मौके पर पहुॅचकर बगैर सूचना के पेड़ के काटने संदर्भ में चर्चा की गई। उन्होने रोड़ के पास का अतिक्रमण हटाने की बात कहीं गई। मेरे द्वारा उन्हे सीमांकन करने की बात कहीं गई। यह पेड़ मेरी जमीन पर है। जब में इस बात की शिकायत करने थाना जा  रहा था तभी बाजार चौक पर सरपंच प्रतिनिधि पवन चिखले व उसके अन्य साथियों ने सामूहिक पथराव किया। जिससे हमें चोट आयी है। हम इस मामलें की निष्पक्ष जॉच की मांग करते है।

इनका कहना है

दूरभाष पर बताया कि २ दिसंबर को बस दुर्घटना हुई थी जिस के संबंध में बालाघाट से कुछ अधिकारियों ने आकर पेड़ों को कटवाया था और सीमांकन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों से आवेदन लिया गया है जिसकी जांच की जा रही है।
सुनील बनोरिया
थाना प्रभारी रामपायली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here