ग्राम पंचायत मदनपुर में प्रारंभ हुई संगीतमयी श्रीशिव महापुराण

0

ग्राम पंचायत मदनपुर में २८ दिसंबर से संगीतमयी श्री शिव महापुरण कथा का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। इस कथा के शुभारंभ पूर्व विशाल कलश यात्रा बाजार चौक स्थित मंदिर से निकाली गई जिसने पूरे ग्राम का भ्रमण किया और सीधे मंदिर प्रांगण पहुॅची जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कथा का शुभारंभ किया गया। इस संगीतमयी श्री शिव महापुराण कथा का समापन नववर्ष की ३ जनवरी को हवन पूजन पश्चात विशाल भंडारे के साथ किया जायेगा। इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये मदनपुर सरपंच प्रतिनिधि सुनिल झिल्पे ने बताया कि इस शिव महापुराण का वाचन वृंदावन से पधारे महाराज मंजीत कृष्णा जी शास्त्री द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन काफी भव्य तरीके से हमारे ग्रामीणो के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन का समापन हमारे द्वारा नववर्ष की ३ जनवरी को होगा। इस दौरान हवन पूजन के पश्चात विशाल भव्य भंडारे का आयोजन होगा। शुभारंभ अवसर पर डीजे की धुन पर हमारे द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई है। जिसमे हमारी माताऐं व बहनो ने अपने सिर पर कलश रखकर पूरे ग्राम का भ्रमण करते हुये हमारे प्रमुख चौक जिसे बाजार चौक भी कहते है उस स्थान पर पहुॅचकर शोभायात्रा का समापन किया है। प्रतिदिन यह संगीतमयी श्री महाशिवपुराण दोपहर १ बजे से प्रारंभ होगी जिसका पहला दिन २८ दिसंबर है। इसी तरह पंच रविशंकर पारधी ने पद्मेश को बताया कि यह काफी भव्य आयोजन हमारे ग्रामीणो द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन का दूसरा वर्ष है। हमारे ग्राम के ग्रामीणों में इस भव्य आयोजन को लेकर काफी आस्था है। जैसे ही कलश शोभायात्रा पूरे ग्राम का भ्रमणकर मंदिर प्रांगण में पहुॅचेगी उसके तुरंत बाद पूजा अर्चना पश्चात संगीतमयी श्रीशिव महापुराण प्रारंभ हो जायेगी। हम इस अवसर पर समस्त हमारे क्षेत्र की ग्रामीण व नगर की जनता से अपील करते है कि इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here