म.प्र. ग्राम रक्षक कोटवार संघ के द्वारा लंबे समय से जमीन का मालकाना हक व नियमितीकरण किये जाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ते आ रहे है परन्तु सरकार उनकी मांगों को पूरा नही कर रही है इसलिए अपनी जायज मांगो को पूरा करवाने के लिए म.प्र. ग्राम रक्षक कोटवार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरविंद सिंह यादव के आव्हान पर २४ अगस्त से पुरे प्रदेश के कोटवार तिरंगा यात्रा रैली निकालकर २६ अगस्त को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री को अपनी दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपेगें। इसी कड़ी मेें म.प्र. ग्राम रक्षक कोटवार संघ लालबर्रा के द्वारा २३ अगस्त को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपकर २४ अगस्त से तीन दिवस के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी गई और कोटवारों को दी गई जमीन का मालकाना हक व नियमिततीकरण किये जाने की मांगों को पूरा किये जाने की मांंग की है। कोटवारों ने बताया कि पीढ़ी दर पीढ़ी ग्राम रक्षक के पद पर कार्य कर रहे है परन्तु मानदेय बहुत कम मिल रहा है जिसके कारण परिवार का पालन-पोषण करने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लंबे समय से जमीन का मालकाना हक एवं नियमितीकरण कर मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे है परन्तु सरकार उसे पूरा नही कर रही है जिससे ग्राम रक्षक कोटवारों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। साथ ही यह भी बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा ८ अगस्त को ग्राम रक्षक कोटवारों की महापंचायत बुलाकर मांगों को पूरा किये जाने की घोषणा की गई थी परन्तु नही बुलाया गया इसलिए संघ के प्रांतीय आव्हान पर २४ अगस्त से तिरंगा यात्रा के माध्यम से २६ अगस्त को भोपाल पहुंचकर दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा किये जाने की मांग की जायेगी इसलिए २३ अगस्त को तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर २४ अगस्त से तीन दिवसीय अवकाश पर जाने की सूचना दी गई है।