ग्राम लिंगा में सूने मकान का ताला टूटा

0

ग्रामीण थाना अंतर्गत लिंगा के कुम्हारी मोहल्ला निवासी सैफ अली के सूने मकान से अज्ञात चोर ने लाखो रूपये के जेवरात और नगद रूपयों की चोरी कर ली है। 14 सितंबर की रात्रि यह चोरी उसे समय हुई जब सैफ अली अपने परिवार के साथ ग्राम लिंगा स्थित वारिस टेकरी दरबार गए हुए थे ।चोरी गए नगदी जेवरात की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई गई है। ग्रामीण पुलिस ने सैफ अली पिता स्व. गुलाम अली 27 वर्ष वार्ड नंबर 9 कुम्हारी मोहल्ला लिंगा निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

प्राप्त जानकारी की मुताबिक सैफ अली खेती किसानी करते हैं जिसके परिवार में माँ और छोटा भाई फैज अली हैं। सैफ अली का इसी वर्ष अक्टूबर माह में शादी होनी है। जिन्होंने अपनी शादी के लिए सोने चांदी के जेवरात्तों की खरीदी की थी । 14 सितंबर की शाम 6:00 बजे सैफ अली अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर ग्राम लिंगा स्थित वारिस टेकरी दरबार गये हुये थे। रात 11:30 बजे करीब सैफ अली अपने परिवार के साथ घर वापस आए देखें घर के सामने का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में रखे सामान चेक करने पर सोने चांदी के जेवरात जिनमे सोने के दो हार, सोने की फो नग अंगूठी, सोने की एक जोड़ी का झुमका, सोने की एक नग कान की बाली, सोने का एक नग कान के झाले, तीन फुल्ली, एक मंगलसूत्र ,सोने की एक जोड़ी कान के चांद डिजाइन वाले चांदी के दो गुच्छे चांदी की चार जोड़ी बिछिया दो जोड़ी पैरपट्टी, चांदी की दो जोड़ी अंगूठी नगदी 1 लाख रुपये, हाल में लगी एलइडी टीवी 42 इंच के अलावा एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल नहीं था जिसे अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया चोरी गए जेवरात और नगदी की कीमत करीब 5 लाख से अधिक बताई गई है। 14 सितंबर की शाम 6:30 बजे से रात्रि 11:30 के दौरान हुई इस चोरी की सूचना रात्रि में ही ग्रामीण थाना में दी गई ग्रामीण पुलिस ने रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की 15 सितंबर को नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयक मिश्रा ग्रामीण थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह गहलोत सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों ने ग्राम लिंगा के कुम्हारी मोहल्ला स्थित सैफ अली के घर पहुंच कर जांच पड़ताल की और डॉग स्क्वायड का उपयोग किया गया किंतु चोरी का सुराग नहीं मिल पाया है। ग्रामीण पुलिस ने सैफ अली 27 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here