हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदौली निवासी 20 वर्षीय युवक विवेक लांजेवार के साथ जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट के कारण गंभीर रूप से घायल विवेक लांजेवार को उपचारार्थ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को विवेक लांजेवार का छोटा भाई विकास लांजेवार गांव के दुकान में दोस्तों के साथ गया था उसी दौरान गांव का ही एक युवक जो कि पटेल परिवार का है उसके द्वारा विकास के साथ गाली गलौज की गई तथा जातिगत अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की गई। दूसरे दिन बुधवार को सुबह 10 बजे लाठी और डंडों से विवेक लांजेवार के साथ जमकर मारपीट की गई इससे विवेक बुरी तरह घायल हो गया।
परिजनों द्वारा मामले की रिपोर्ट उनके द्वारा हट्टा थाने में दर्ज करा दी गई है जिसके बाद विवेक को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसका विगत दो-तीन दिनों से इलाज जारी है। इस दौरान पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर मामले की रिपोर्ट दर्ज नही करने का आरोप लगाया।