ग्रीन पार्क में दस सितंबर को होगा सचिन और लारा की टीमों का मुकाबला

0

सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर कानपुर के ग्रीन पार्क में दस सितंबर को रोड सेफ्टी विश्व सीरीज का शुरुआती मुकाबला महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की इंडियन लीजेंड्स और ब्रायन लारा की वर्ल्ड लीजेंड्स के बीच होगा। यह टूर्नामेंट पहली बार यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर के अलावा देश के 3 अन्य जगह पर भी यह टूर्नामेंट होगा। इस सीरीज को लेकर स्टेडियम में जबरदस्त तैयारियों हो रही हैं। इस सीरीज में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सहित 8 टीमें भाग लेंगी। इसमें विश्व भर के कई पूर्व क्रिकेटर खेलते दिखेंगे। सीरीज का सेमीफाइनल और फाइनल इस बार रायपुर के मैदान में खेला जाएगा.इसके गत संस्करण में 7 टीमें शामिल हुई थी। वहीं 2022 में एक और टीम इस सीरीज से जुड़ी है। जिसके बाद अब दुनिया के कुल 8 देशों की टीमें इस सीरीज में भाग लेंगी। सभी देशों के पूर्व खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आयेंगे। इसमें मुख्य रुप से सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, एंड्रयू सायमंड्स, रॉस टेलर सहित अन्य दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह में बालीवुड सितारे भी कार्यक्रम पेश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here