ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

0

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालाघाट के द्वारा खेल प्रशिक्षण शिविर समर कैंप छात्रों के लिए नई कला सीखने, कौशल विकसित करने और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नये दोस्त बनाने एवं खेल के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से गत एक माह से नगर मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जारी था जिसका समापन १५ जून को किया गया। यह कार्यक्रम खेल विभाग के कर्मचारी एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं व खिलाडिय़ों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर एक महीने से जारी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में जिन्होने खेल की विभिन्न विधाएं एवं बारीकियां सीखे है ऐसे छात्र-छात्राओं व खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही खेल के क्षेत्र में आगे बढक़र बेहतर भविष्य बनाने की बात कही गई। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों के छात्र-छात्राएं व खिलाड़ी पहुंचकर व्हॉलीवाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर खेल की विभिन्न विधाएं एवं बारीकियां सीखे है जिन्हे भविष्य में काम आयेगा और इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में खेल विभाग के ब्लाक समन्वयक लव नगपुरे सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा सुबह-शाम छात्र-छात्राओं एवं खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया गया है। खेल विभाग के ब्लाक समन्वयक लव नगपुरे ने बताया कि विगत दिवस से हाई स्कूल मैदान मेें ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जारी था जिसका समापन १५ जून को किया गया है और इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में लालबर्रा विकासखण्ड के छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीण खिलाडिय़ों को व्हालीवाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, योग व अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े । साथ ही यह भी बताया कि खेल खेलने से शरीर का शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here