ग्रेंड बॉलीवुड नाइट के साथ हुआ लक्की कुपन ड्रा

0

जिले में भव्य पण्डाल साज सज्जा के साथ होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दर्जा प्राप्त कर चुकी बस स्टैण्ड नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर के वीरांगना रानी अवंतीबाई स्टेडियम मेंं 9 अक्टूबर को ग्रेंड बॉलीवुड नाईट एवं लक्की कूपन ड्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नवदुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा की अध्यक्षता समाजसेवी राजेश पाठक पदमेश मीडिया ग्रुप संचालक उमेश बागरेचा समाजसेवी कुमार कावरे अजय मिश्रा कन्हैया पातरे पदमेश मीडिया ग्रुप सीईओ पदमेश बागरेचा व अन्य अतिथियों के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम मॉ सरस्वती एवं माता-रानी की पूजा अर्चना की गई जिसके बाद आर्केस्ट्रा एवं इंडियन आईडियल फेम के कलाकारों का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें बॉलीवुड के खलनायक अभिनेता गुलशन ग्रोवर के संवाद डायलॉग एवं इंडियन आईडल रनरअप रह चुके कलाकारों ने संगीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दी। उक्त कार्यक्रम के बीच में पूरी पारदर्शिता के साथ लक्की कूपन ड्रा खोला गया। इस दौरान गुलशन ग्रोवर के द्वारा जनता से सीधा संवाद कर अपने डायलॉग पड़े गए जिस पर उपस्थित जनता काफी उत्साहित नजर आई यह क्रम बहुत देर तक चलता रहा। जिसके बाद इंडियन आइडल के कलाकार नितिन कुमार चेतना भारद्वाज अनीता भट्ट श्री पांडे के द्वारा एक से बढ़कर एक नए पुराने गीतों की प्रस्तुति दी गई जिस पर उपस्थित दर्शक झुम उठे और उक्त कार्यक्रम का देररात्रि तक चला जिसका लोगों ने जमकर लुप्त भी उठाये कार्यक्रम की जमकर सराहना की गई।

इन नंबरों पर  बरसा मॉ जगदम्बे का आशीष

कार्यक्रम मे लक्की कूपन ड्रा   को पूर्णरूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए बच्चों, अतिथियों एवं आर्केस्ट्रा के कलाकारों के हस्ते ड्रा स्टायगर थैलियों से निकाले गये। निकाले गये ड्रा के अनुसार प्रथम उपहार हीरो ग्लेमर के लिए 11499 द्वितीय होंडा एक्टीवा 31166 तृतीय हीरो एचएफ डीलक्स 74808 चतुर्थ फ्रीज 180 लीटर 35248 पांचवा एलईडी टीवी 49937 के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी रखे गये थे जो कि कूपन के अंतिम 3 नंबर ड्रा अनुसार 969 नं. कूपन धारकों को मिलेगा।

कलाकारों की प्रस्तुती से झुम उठा स्टेडियम

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले हिंदी सिनेमा के ख्याति प्राप्त खलनायक अभिनेता गुलशन ग्रोवर को अपने सामने दे जनता का उत्साह दोगुना हो गया और उनके डायलॉग पर तालियों का जनसमूह उमड़ पड़ा। इंडियन आइडल के बेहतरीन कलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वही मुम्बई के डांस ग्रुप के कलाकारों ने भी रिमिक्स एवं पेरोडी डांस प्रस्तुत कर ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। गायकों ने नये एवं पुराने फिल्मों के गाने प्रस्तुत किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here