ग्वालियर में गैंगवार, आधी रात को हिस्ट्रीशीटर अजय भदौरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट में लगी है गोली

0

ग्वालियर: हजीरा स्थित कांचमिल इलाके में सोमवार की रात हिस्ट्रीशीटर अजय उर्फ बंटी भदौरिया पर फायरिंग हुई थी। गोली मारने के मामले में पुलिस ने हमलावर बदमाश हेमू सिकरवार, दीनू सिकरवार, अनुराग भदौरिया, भोला और इनके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, जिस तरह से अजय उर्फ बंटी भदौरिया को गोली मारी गई है, इसी अंदाज में करीब छह साल पहले अजय उर्फ बंटी ने अनुराग भदौरिया को दौड़ा-दौड़ाकर गोलियां मारी थी।

बदला लेने के लिए फायरिंग

उसी रंजिश का बदला लेने के लिए यह वारदात अंजाम दी गई थी। अजय के पेट में दो गोलियां लगी हैं, फिलहाल हालत स्थिर बताई गई है। दरअसल रविवार -सोमवार की रात कांच मिल इलाके में केडी स्कूल की पुलिया के पास स्थित आकाश गुप्ता की दुकान के काउंटर के पास बंटी खड़ा था। उसके साथ टिल्ली यादव, पंडा यादव, केके चौहान भी थे। चारों खाना खा रहे थे।

अपराधियों ने शुरू कर दी फायरिंग

तभी अनुराग, हेमू, हेमू का भाई दीनू यहां आए। अनुराग के पास कट्टा, दीनू के पास पिस्टल और हेमू के पास राइफल थी। छह साल पहले हुई घटना में न्यायालय के बाहर अनुराग से राजीनामा हो गया है। इसलिए लगा कि ये लोग कुछ बात करने के लिए आए होंगे। इन लोगों ने संभलने तक का मौका नहीं दिया। इन लोगों ने आते ही गोलियां चलाना शुरू कर दी। बंटी बचने के लिए भागा भी, लेकिन फिर भी दो गोलियां पेट में लग गईं।


रंगदारी को लेकर है झगड़ा

इसके बाद शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए तो यह लोग भाग गए। यह पूरा झगड़ा इलाके में रंगदारी को लेकर है। दोनों पक्ष हजीरा की अलग-अलग गैंग से जुड़े हैं। लंबे समय से दोनों गैंग शांत थीं लेकिन अब एक बार फिर हजीरा इलाके में गैंगवार भड़क गई है।


पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने इस घटना के बाद अजय की शिकायत पर हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कर ली है। हेमू, भोला, दीनू और अनुराग भदौरिया व देवू पंडित सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें हेमू, भोला, दीनू सगे भाई हैं। आरोपी और फरियादी, दोनों ही खतरनाक अपराधी हैं। इन पर मारपीट, रंगदारी, हत्या के प्रयास जैसे सनसनीखेज अपराध पहले से दर्ज हैं। इनमें आपस में रंजिश चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here