घंटों की जद्दोजहद के बाद पकड़ में आया 62 वर्षीय हमलावर, जानिए अश्वेत फ्रैंक राबर्ट जेम्स के बारे में

0

ब्रूकलिन में एक सबवे ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग कर कई लोगों को जख्मी करने वाला संदिग्ध बंदूकधारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उसे ब्रूकलिन के पड़ोसी इलाके मैनहट्टन से गिरफ्तार किया गया है। इससे पुलिस ने हमलावर की पहचान करने का दावा करते हुए कहा था कि वह 62 वर्षीय अश्वेत फ्रैंक राबर्ट जेम्स है। पुलिस ने उस पर 50 हजार डालर का इनाम भी घोषित किया था और उसको पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान भी छेड़ा था। स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह 8ः30 बजे हुए हमले में 23 लोग घायल हुए हैं। इनमें 10 को गोली लगी है और बाकी लोग हमले के बाद मची भगदड़ में घायल हो गए थे। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है, लेकिन चोट जानलेवा नहीं हैं।

पुलिस ने बताया था कि जेम्स ट्रेन में ही सवार था और ट्रेन जब 36 स्ट्रीट स्टेशन पर पहुंच रही थी, तब उसने दो स्माग बम छोड़े और डिब्बे में धुआं भर जाने के बाद फायरिग शुरू कर दी थी। पुलिस सबवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की मदद से उसकी तलाश कर रही थी।

ब्रूकलिन गोलीबारी

– पुलिस ने कहा, अश्वेत राबर्ट जेम्स ने सेमी आटोमेटिक गन से की थी फायरिंग

– सबवे ट्रेन के डिब्बे से हैंडगन, 33 खोखे, 15 कारतूस और कई अन्य सामान मिले

– मंगलवार सुबह हुए हमले में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 को गोली लगी है।

बुधवार को जेम्स का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें वह रहा है, “यह देश हिंसा में पैदा हुआ, यहां हिंसा जारी रही और यह हिंसक मृत्यु मरने जा रहा है। यहां कुछ रुकने वाला नहीं है।” जेम्स सबवे ट्रेन के जिस डिब्बे में सवार था उसकी तलाशी लेने पर उसका एक बैग, एक सेमी आटोमेटिक हैंडगन, 33 कारतूस के खोखे, 15 कारतूस, दो स्माग बम और कुछ अन्य सामान बरामद किए गए थे। एक यू-हाल वैन की चाबी भी मिली थी। यह वैन ब्रूकलिन सबवे स्टेशन के बाहर खड़ी मिली थी जिसे जेम्स ने किराये पर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here