घटना के रिक्रएशन के बाद सीरियल किलर को वापस सागर जेल भेजा

0

भोपाल और सागर में चार चौकीदारों की सिर फोड़कर हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव धुर्वे को भोपाल पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया था। दो सितंबर को उसने गार्ड सोनू वर्मा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना का रिक्रएशन कराया, उसके फिंगर प्रिंट भी कलेक्ट किए हैं। सोनू वर्मा की हत्या को लेकर उससे पूछताछ की गई, इसके बाद शुक्रवार को जिला कोर्ट में पेश कर उसे सागर जेल में दाखिल करा दिया गया है। गौरतलब है की गुरुवार की सुबह उसको भोपाल लाने के बाद डीसीपी विजय खत्री सहित तमाम अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। आरोपी ने सागर में बताई अपनी कहानी को दोबारा दोहराया। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो दिन भर लॉकअप में शिव खामोश रहा। उससे बातचीत करने पर वह मुस्कुराते हुए जवाब दे रहा था। चहरे पर हंसी के साथ ही उसने अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए, उसके चहरे पर पछतावा नजर नहीं आ रहा था। गुरूवार को दो समय उसने लॉक अप में भोजन किया। गौरतलब है कि सागर में तीन चौकोदारों की सिलसिलेवार हत्या करने के बाद आरोपी भागकर भोपाल आ गया था। तीन हत्याओं को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपी को सागर पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी। सागर पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर दो सितंबर तड़के पांच बजे शिव प्रसाद को लालघाटी से हिरासत में ले लिया था। उसके बाद ही यह खुलासा हुआ था कि उसने भोपाल में भी एक चौकीदार को मार डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here