जिले के रूपझर थानांतर्गत बैहर रोड चिखलाझोड़ी के पास चोपहिया वाहन कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक युवक राहुल पिता मदनलाल चौहान 30 वर्ष वार्ड नंबर 1 सिद्धार्थ नगर वारासिवनी निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 फरवरी की शाम को राहुल चौहान अपनी चौपहिया वाहन कार में वारासिवनी से उकवा जाने निकला था।शाम 7 बजे करीब बालाघाट से उकवा जाते समय बैहर रोड चिखलाझोड़ी के पास कार रोड से अनियंत्रित होकर, रोड किनारे पेड़ से टकरा गई इस सड़क दुर्घटना में राहुल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया था। रूपझर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राहुल चौहान को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए । जहां उपचार के दौरान राहुल चौहान की मौत हो गई।