घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी पानी की टंकी ?

0

ग्रामीणों की प्यास बुझाने और संपूर्ण गांव में भरपूर पानी की सप्लाई करने के प्रमुख उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन द्वारा प्रत्येक गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जहां जिले के प्रत्येक गांव में चरणबद्ध तरीके से बनवाई जा रही पानी टंकी निर्माण के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। बावजूद इसके भी जिले के कई गांव ऐसे है जहां अब तक शुद्ध पेयजल की पूर्ति के लिए बनाई जा रही पानी टंकी का निर्माण नहीं हो पाया है ,तो वहीं कई गांव में आधा अधूरा निर्माण पडा है। तो वही कई गांवों में पीएचई विभाग की अनदेखी के चलते पानी टंकी का घटिया निर्माण कराया गया है। इसके अलावा कई गांव में तो ठेकेदार टंकी निर्माण का कार्य छोड़ कर भाग रहे हैं। जिसके चलते ना तो टंकी निर्माण कि यहां महत्वपूर्ण योजना पूरी हो रही है और ना ही ग्रामीणों को उसका लाभ मिल रहा है ।कुल मिलाकर कहा जाए तो टंकी निर्माण के नाम पर शासन के पैसों की बर्बादी का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है ।यह आरोप हम नहीं लगा रहे हैं बल्कि यह आरोप ग्राम पंचायत लिंगा के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवाडा के ग्रामीणों ने लगाया है। जिन्होंने गांव में पानी टंकी का घटिया निर्माण कर, आधी अधूरी टंकी निर्माण का कार्य छोड़ कर भागने वाले ठेकेदार और पीएचई विभाग के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है

ग्राम पंचायत लिंगा के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवाड़ा में पीएचई विभाग द्वारा पानी टंकी के निर्माण कराया जाना था। जहां विभाग ने बाहर कंपनी के एक ठेकेदार को टंकी निर्माण के लिए 11 लाख 7 हजार रु में ठेका दिया था। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 13 प्राथमिक स्कूल के बाजू में अक्टूबर 2021 में ठेकेदार द्वारा पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है बताया जा रहा है कि टंकी जगह-जगह से जर्जर है, ग्रामीणों के अनुसार गांव में बनाई गई पानी की टंकी का घटिया निर्माण किया गया है, टंकी में छेद है, वही टंकी में लगाई गई सरिया भी सीमेंट कांक्रीट से नहीं ढकी गई है। बताया जा रहा है कि सेंटरिंग खोलते समय टंकी का हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया था। जहां ठेकेदार अपना मटेरियल उठा कर काम छोड़कर भाग गया है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। जिन्होंने उक्त टंकी का पुन: निर्माण कराने के साथ-साथ ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ग्रामीणों के अनुसार वार्ड नंबर 13 में ठेकेदार द्वारा पानी टंकी का घटिया निर्माण कराया गया है। जिसकी निर्माण के दौरान ठीक से तराई भी नहीं की गई है। पानी की टंकी में छेद होने के साथ-साथ टंकी जगह-जगह से डैमेज है। जो कि भरभरा कर कभी भी गिर सकती है, जिसकी चपेट में स्कूली बच्चे या ग्रामीण आ सकते हैं जिसके चलते ग्रामीणों ने टंकी का पुन:निर्माण करने या फिर टंकी को डिस्मेंटल किए जाने की मांग की है
Byte- भोलानाथ बामनकर सरपंच पति (परसवाड़ा)
वही इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान पीएचई विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। ठेकेदार द्वारा 1 सप्ताह के भीतर टंकी का पुनः निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और मार्च के पहले तक ठेकेदार टंकी का निर्माण कार्य पूरा कर लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here