बड़वानी: जिले में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर किराए के पैसे नहीं होने पर एटीएम तोड़ कर इसकी जुगाड़ कर रहा था। जी हां! मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया में एक एटीएम में तोड़ फोड़ कर पैसे चुराने की कोशिश करते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुलवानिया थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल के अनुसार उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के बभनियांव के अमित उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसका एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
तोड़फोड़ की आवाज से पुलिस को दी सूचना
उन्होंने बताया कि आज तड़के जुलवानिया के पुराने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हिताची कंपनी की एटीएम मशीन पर तोड़फोड़ की आवाज सुनाई आई। इस पर पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस की टीम इस क्षेत्र के आसपास गश्त कर रही थी। वहां टीम ने तत्काल पहुंचकर देखा कि आरोपी एटीएम मशीन तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश कर रहा था। उसने एटीएम मशीन का शटर खोल लिया था और डिजिटल लॉक को तोड़ने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस को भ्रमित कर रहा आरोपी
उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। उसने बताया कि घर जाने के लिए किराए के पैसे नहीं होने के चलते ऐसा कदम उठाया। इसके अलावा उसने बताया कि उसका बैग बस में इंदौर चला गया था और वह जुलवानिया में ही रह गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी जेब में कुछ भी राशि नहीं मिली है। लेकिन पुलिस उसके दावों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है।