लालबर्रा क्षेत्र में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है परंतु शासन द्वारा कोरोना पॉजीटिव मरीजों के निवास पर किसी भी प्रकार की सूचना चस्पा नही की जा रही है और ना ही स्थानीय अमले यानि पंचायत सचिव व कोटवार के द्वारा किसी प्रकार की निगरानी की जा रही है जिसके चलते आसपास निवासरत लोगों को भी पता नही चल पा रहा है कि उनके घर के पास कोई कोरोना पॉजीटिव मरीज पाया गया है।
ऐसी स्थिति में कई बार लोग अनजाने में बीमार व्यक्ति का हाल-चाल जानने के लिये मरीज के घर तक पहुंच जाते है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन परिवारों में कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गये है उनके परिजन बेपरवाह होकर आस-पड़ोस मोहल्ले में या मार्केट में घूमते रहते है जिससे अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार के द्वारा ६ अप्रैल को ग्राम बल्हारपुर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पांच वार्डों को सील किया गया है परंतु दूसरे ही दिन ७ अप्रैल बुधवार को बाजार दिवस पर बल्हारपुर के सील किये गये वार्डों में निवासरत ग्रामीण मार्केट में मॉस्क लगाकर खरीदी करने पहुंच गये वहीं क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों के परिजनों व संपर्क में आये लोगों के मुख्य मार्केट में पहुंचने से आम नागरिकों में संक्रमण फैल सकता है।
चर्चा के दौरान
प्रभारी तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशनुसार अब तक कोरोना पॉजीटिव मरीज के निवास पर कोई सूचना चस्पा नही की जा रही थी परंतु नवीन निर्देशों के अनुसार अब ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना पॉजीटिव मरीज के निवास पर सूचना चस्पा की जायेगी साथ ही संपर्क में आये लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का भी पता लगाया जायेगा, कोरोना पॉजीटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं उनके परिजनों को भी होम क्वारेंटाइन में ही रहना है, यदि कोरोना पॉजीटिव मरीज के परिजनों के घर से बाहर घूमने संबंधी शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।