बिछुआ थाना अंतर्गत ग्राम पाथरी में करीब 10 दिन पूर्व दो युवकों ने घर में घुसकर गांव के एक युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पिटाई कर दी। जिससे आत्मग्लानी से प्रेरित होकर युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि पाथरी निवासी राकेश पिता सकील रघुवंशी अपने घर पर था, तभी गांव के अरूण पिता रामेसिंह इवनाती और दिकपाल पिता रमेश इवनाती ने विवाद के चलते दीपावली के एक दिन पूर्व उसके घर में घुसकर राकेश को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की थी। इसके बाद राकेश ने दूसरे दिन अपने घर के पीछे लगे पेड़ से लटककर फांसी लगा ली थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।