बालाघाट /रूपझर थाने की डोरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खुद्दीपुर में एक व्यक्ति ने चरित्र शक पर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। यह घटना 3 अक्टूबर को दोपहर में हुई। सूचना मिलते ही रूपझर प्रभारी नितिन पटेल ने ग्राम खुद्दीपुर पर पहुंचकर मोके की जांच पड़ताल की और मृतिका चैनवती पति सुभानसिह इनवाती 40 साल की लाश बरामद की। इस महिला की लास्ट पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
ग्राम खुद्दीपुर निवासी सुभानसिह इनवाती अपनी पत्नी चैनवती के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में दो बेटी और एक बेटा है। यह भी बताया गया है कि सुभानसिह अपनी पत्नी चैनवती के चरित्र पर शक करता था और इसी को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था। 3 अक्टूबर को दोपहर में चरित्र शक को लेकर चैनवती और उसके पति सुभानसिंह के बीच विवाद हुआ और। सुभानसिह ने आवेश में आकर अपनी पत्नि चैनवती पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी का वार चैनवती के सिर गरधन में लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही रूपझर थाना प्रभारी नितिन पटले डोरा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जोनावर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर मृतिका चैनवती की लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दी है। देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में चैनवती के पति सुभान सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। आगे जांच रूपझर थाना प्रभारी नितिन पटले द्वारा की जा रही है।