जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चांगोटोला में अवैध रूप से संचालित सनराइज मॉडल पब्लिक स्कूल पर जल्द ही कार्यवाही की गाज गिरेगी , जिसके संकेत जबलपुर संभाग लोक शिक्षण संचालक डॉ रामकुमार सर्णकार द्वारा दिए गए हैं जिन्होंने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त स्कूल की जांच रिपोर्ट तलब की है, वहीं जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त स्कूल संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
आपको बताए की जिला सिवनी की मान्यता के आधार पर बालाघाट के चांगोटोला में पिछले 6 महीनों से सनराइज मॉडल पब्लिक स्कूल नामक एक अवैध स्कूल संचालित किया जा रहा है। जिसकी जानकारी बी एल ओ,लोक शिक्षा केंद्र और जिला शिक्षा अधिकारी को होने के बावजूद भी अब तक जिला शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।वहीं ग्रामीणों द्वारा जिला शिक्षा विभाग की आपसी सांठगांठ से स्कूल का संचालन होने की बात कहते हुए, मामले की शिकायत 1 सप्ताह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। जहा सप्ताह भर पूर्व शिकायत मिलने के बाद भी चांगोटोला में संचालित उक्त अवैध स्कूल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। जहां शिकायत मिलने के बाद भी जिला अधिकारियों ने सप्ताह भर तक संबधित स्कूल के खिलाफ कोई कार्यवाही होने पर इस पूरे मामले की शिकायत जबलपुर संभाग लोक शिक्षण संचालक डॉ रामकुमार सर्णकार से की गई ।जिन्होंने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए, जिला अधिकारी से स्कूल की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जिन्होंने जांच रिपोर्ट के आधार पर यथाशीघ्र स्कूल संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया है। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि स्कूल संचालक के खिलाफ संभागी आयुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग कब और कौनसी कार्यवाही करता है या फिर पिछले छह महीनों से संचालित हो रहा अवैध स्कूल आपसी सांठगांठ से आगे भी संचालित किया जाता है।