चार साल से चल रहा एयर टैक्सी सेवा पुन: शुरू होने का इंतजार

0

राजधानी के यात्री बीते चार सालों से एयरटैक्सी सेवा के पुन: प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे हैं। भोपाल में सबसे पहले यह सेवा वर्ष 2014 में शुरु हुई थी। भोपाल में वेंचुरा एयर कनेक्ट नामक कंपनी ने एयर टैक्सी सेवा शुरू की थी। कंपनी ने इंदौर, सतना एवं रीवा तक एयर टैक्सी सेवा शुरू की थी। पहली बार भोपाल का कनेक्शन आसपास के शहरों से जुड़ने से यात्री उत्साहित थे। कंपनी को अच्छी बुकिंग मिल रही थी। कभी कम यात्री होते थे तो पर्यटन विकास निगम के अनुबंध के अनुसार कंपनी को न्यूनतम सीटों का किराया मिल जाता था। इस कारण कंपनी ने करीब दो साल तक अपनी सेवाएं दीं। अनुबंध के अनुसार पर्यटन विकास निगम कंपनी को नौ सीटों की बुकिंग देता था। यदि पांच सीटें बुक होंगी तो बाकी चार सीटों का किराया निगम वहन करता था। कंपनी ने 2016 में टैक्सी सेवा बंद कर दी। पर्यटन विकास निगम से पुन: अनुबंध नहीं होने के कारण कंपनी ने फिर से उड़ानें प्रारंभ नहीं कीं। वेंचुरा एयर कनेक्ट की उड़ान बंद होने के बाद जीएसईएस एविएशन ने भोपाल से इंदौर एवं अहमदाबाद उड़ान शुरू की थी। कंपनी इंदौर से शिर्डी तक उड़ान का संचालन भी कर रही थी। शिर्डी उड़ान को कुछ समय तक भोपाल से भी जोड़ा गया लेकिन यह कंपनी भी अधिक समय तक सेवाएं नहीं दे सकी। कंपनी ने नौ सीटों वाले ग्रांड कैरेवन विमान का संचालन कुछ समय तक किया। इस विमान से सफर करना यात्रियों के लिए अच्छा अनुभव था, क्योंकि इसकी सभी सीटें बिजनेस क्लास की थीं। आरामदायक सीटें होने के कारण कंपनी को अच्छी बुकिंग मिल रही थी पर कंपनी की सेवाएं लंबे समय तक जारी नहीं रख सकी। 2018 में इस कंपनी ने भी बेस स्टेशन बंद कर दिया। इसके बाद भोपाल से किसी भी कंपनी ने एयर टैक्सी शुरू नहीं की है। फुल सर्विस रूट पर भोपाल से लखनऊ, गोवा, कोलकाता एवं अमृतसर जैसे शहरों तक सीधी उड़ान की मांग लंबे समय से हो रही है। एयर टैक्सी सेवा के लिहाज से शिर्डी एवं सूरत तक सीधी सेवा की जरूरत महसूस की जा रही है। भोपाल से बड़ी संख्या में साईं बाबा के भक्त शिर्डी जाते हैं। कपड़ा व्यापारियों का सूरत से सीधा संपर्क है। एक समय स्पाइस जेट ने भी इन दोनों शहरों तक विमान सेवा शुरू की थी। कंपनी ने 78 सीटों वाले बांबार्डियर क्यू-400 विमान चलाना शुरू किया था। बाद में इस कंपनी ने भी अपना बेस स्टेशन बंद कर दिया। इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्‍टर रामजी अवस्‍थी का कहना है कि एयर टैक्सी सेवाएं देने वाली किसी भी कंपनी ने फिलहाल हमसे संपर्क नहीं किया है। यदि कंपनियां उड़ानें शुरू करती हैं तो हम उन्हें सभी सुविधाएं देंगे। उड़ानें शुरू करने के लिए पर्यटन विकास निगम को पहल करनी चाहिए। हम भी प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here