दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परीक्षेत्र वारासिवनी अंतर्गत ग्राम चिखला एवं लालपुर में बीते 4 दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा कर रखा है। जिसके कारण ग्रामीणों को रात जागकर लोगों की सुरक्षा करना पड़ रहा है ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 4 दिनों पहले चिखला में तेंदुए के द्वारा एक गाय का शिकार किया गया था जिसके बाद छोटे-मोटे शिकार किए जा रहे हैं वही गांव लालपुर में पिछले 3 दिनों से लगातार बीडटोला और बकोड़ी में घरों में बंधी बकरियों का शिकार किया जा रहा है ऐसे में चार बकरियों का शिकार किया जा चुका है।
जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है की कही जान की हानि ना हो जाये। ग्रामीण अपने अपने घर के सामने रात जागकर सुरक्षा में लगे हुए वहीं बीते चार-पांच दिनों से वन विभाग का अमला गांव में पूरी तरह मुस्तैद है और समय-समय पर पेट्रोलिंग कर लाउडस्पीकर से शेर की आवाज निकाल कर पटाखे फोड़ कर तेंदुए को जंगल में वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान वन विकास निगम संभागीय प्रबंधक एमएस श्रीवास्तव डीएफओ बालाघाट के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है वहीं रेंजर यशपाल मेहरा डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक सहित अन्य लोग मौजूद है।