चिचगांव के ग्रामीणों को नियमित रूप से नहीं मिल रहा नलजल योजना का पानी

0

नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत चिचगांव के ग्रामीणजनों को विगत कई महीनों से नल-जल योजना का पानी नियमित रूप से नही मिल रहा है और गांव के अधिकांश हेंडपंप भी खराब हो चुके है जिनमें से कु छ हेंडपंपों से जंगयुक्त पानी निकल रहा है तो कुछ हेंडपंप पूरी तरह से बंद पड़े हुये है। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणजनों को पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है। वहीं नल-जल योजना का पानी भी महीनें में २-३ बार ही अच्छे से मिल पाता है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को दूर-दराज स्थित कुएं व हेंडपंप से पानी लाकर अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर रहे है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस पानी की समस्या को दुर करने का कोई प्रयास नही किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन के द्वारा नल-जल योजना के तहत घर-घर मेें नल का कनेक्शन कर दिया गया है लेकिन ग्राम में पानी की टंकी का निर्माण नहीं किया गया है जिसकी वजह से नियमित रूप से ग्रामीणजनों को पानी नही मिल रहा हैँ जिससे ग्रामीण जनों में शासन प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।

आपकों बता दे कि शासन के द्वारा करोड़ों रूपयों की लागत से लालबर्रा क्षेत्र में नल-जल योजना प्रारंभ की गई है जिसके माध्यम से गांव-गांव में नल कनेक्शन कर छिंदलई वैनगंगा नदी के पानी को जाम के जल शोधन संयंत्र केन्द्र में शुध्द कर ग्रामीणजनों को प्रदाय किया जा रहा है परन्तु कई ग्रामों में पाईपलाईन का सही तरीके से विस्तार नही होने एवं पानी टंकी का निर्माण नहीं होने के कारण नियमित रूप से पानी नही मिल रहा है। इसी तरह से ग्राम पंचायत चिचगांव में भी नल-जल योजना के माध्यम से नियमित रूप से पानी नही मिल रहा है और पानी टंकी नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत पूरी तरह से नलजल योजना पर ही पानी के लिये निर्भर है यदि गांव में पानी टंकी का निर्माण कर बोर कर दिया जाता है तो पंचायत स्वयं की नलजल योजना के माध्यम से ग्रामीणजनों की पानी समस्या का समाधान कर सकती है। परंतु प्रशासन की लापरवाही के चलते इस भीषण गर्मी में पानी की विकट समस्या से चिचगांव के ग्रामीणजन जूझ रहे है। जबकि ग्रामीणजनों के द्वारा लंबे समय से शासन प्रशासन एवं पीएचई विभाग को पानी की समस्या से अवगत करवाया गया है और पानी टंकी का निर्माण करवाने की भी मांग की गई हैँ परन्तु जिम्मेदारो के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। साथ ही नलजल योजना का पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणजन क ई दिनों तक पानी को जमा करके उपयोग कर रहे है एवं मजबूरी में कुएं का खारा पानी पीने मजबूर है जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणजनों ने पंचायत एवं पीएचई विभाग से नल-जल योजना के माध्यम से नियमित रूप से पानी प्रदाय करने एवं गांव में पानी टंकी का निर्माण जल्द किये जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।

ग्राम पंचायत चिचगॉव सरपंच गोविन्द पटले से दूरभाष पर नल जल योजना का पानी ग्रामीणजनों को नियमित रूप से नहीं मिलने एवं ग्राम में पानी टंकी का निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा करने का प्रयास किया गया परन्तु सम्पर्क नहीं हो पाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here