नगर के चित्रगुप्त मंदिर में आज विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां पर कायस्थ समाज संगठन के द्वारा भाई दूज पर्व पर भाइयों को तिलक लगाकर उनकी पूजा-अर्चना की गई वहीं इस अवसर पर चित्रगुप्त प्राकट्य उत्सव भी मनाया गया जिसके अंतर्गत भगवान चित्रगुप्त की विशेष पूजा अर्चना कर कलम दवात की पूजा की गई इसके पश्चात आरती का आयोजन हुआ और कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे जिन्होंने इन धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से पुण्य लाभ अर्जित किया
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान बालाघाट चित्रगुप्त सभा अध्यक्ष रंजना श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष में दो बार चित्रगुप्त भगवान का प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है। दिवाली के दूसरे दिन भाई दूज के अवसर पर और होली के दूसरे दिन भाई दूज पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है