वारासिवनी दक्षिण सामान्य वन मंडल वन परिक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया बीट के कक्ष क्रमांक 516 में चीतल के शिकार में लिप्त तीसरे आरोपी कोमल पारधी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिन पूर्व वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर चीतल के अवशेष पिपरिया बीट के कक्ष क्रमांक 516 से बरामद किए थे जिसमें वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 9 39 48ए 49 50 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। जिसमें
दो आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी की गई थी और कुछ आरोपी फरार चल रहे थे जिसमें एनकाटोला पिपरिया निवासी 40 वर्षीय कोमल पिता टुंडीलाल पारधी को वन विभाग के द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगर से गिरफ्तार किया गया जिसे शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।