चीन के परमाणु बमों की संख्या 600 के पार पहुंची, भारत और अमेरिका के लिए बड़ा खतरा, पेंटागन की रिपोर्ट ने डराया

0

वॉशिंगटन: अमेरिका के रक्षा विभाग ने चीन की सेना की ताकत को लेकर अपनी सालाना रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चीन जिस तरह से अपने परमाणु बमों के भंडार को बढ़ा रहा है, वह भारत और अमेरिका के लिए बड़ा खतरा है। अमेरिका रक्षा विभाग ने कहा है कि साल 2024 के मध्य तक चीन के परमाणु बमों की संख्या 600 को पार कर गई है। इसमें कहा गया है कि 2030 के अंत तक चीन के पास 1000 से ज्यादा परमाणु बम होंगे। इनमें से कई को पूरी तरह से तैनाती के मोड पर रखे जाने की योजना है।

चीन बढ़ा रहा परमाणु हथियार

चीन अपने परमाणु हथियारों को तेजी से बढ़ा रहा है। इसके पहले पिछले साल की रिपोर्ट में यह संख्या 500 थी। यानी एक साल में चीन ने 100 परमाणु बम बना लिए हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग की सालाना रिपोर्ट बताती है कि चीन अपने फास्ट ब्रीडर रिएक्टरों और पुनर्संसाधन सुविधाओं का उपयोग अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम के लिए प्लूटोनियम का उत्पादन करने के लिए कर सकता है। चीन इन प्रौद्योगियों के शांतिपूर्ण उद्येश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने की बात कहता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here