चीन हमारा दुश्मन नहीं है… कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर विवाद, बीजेपी ने किया वार

0

नई दिल्ली : कांग्रेस की विदेश इकाई के प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत को चीन को दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए। पित्रोदा के इस सलाह पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर ‘चीन के प्रति जुनूनी मोह’ का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि चीन के प्रति भारत का दृष्टिकोण टकराव वाला रहा है और इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है। उन्होंने एकक इंटरव्यू में कहा कि मैं चीन से खतरे को नहीं समझता। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, क्योंकि अमेरिका में दुश्मन को परिभाषित करने की प्रवृत्ति है।

चीन से पैदा होने वाले खतरे पर जवाब

पित्रोदा ने कहा, मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि सभी देश सहयोग करें, टकराव नहीं। हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही टकराव वाला रहा है और इस रवैये से दुश्मन पैदा होते हैं, जो बदले में देश के भीतर समर्थन हासिल करते हैं। पित्रोदा ने कहा कि हमें इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है और यह मानना बंद करना होगा कि चीन पहले दिन से ही दुश्मन है। दरअसल, पित्रोदा ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें पूछा गया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चीन से उत्पन्न खतरों को नियंत्रित कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here