चुनाव डियूटी से लौट रहे 2 वन कर्मियों की मोटरसाइकिल को बस ने मारी ठोस

0

किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रजेगांव और सालेटेका बीच मार्ग का है। जहां अज्ञात बस की ठोस से मोटरसाइकिल में सवार  वनकर्मी मनोज नागरे और उनके सहयोगी भूपेंद्र देवांगन घायल हो गए हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वनकर्मी मनोज और भूपेंद्र की चुनाव डियूटी लगी थी जो पंचायत चुनाव ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। रजेगांव से आगे निकले ही थे कि सालेटका माँर्ग पर एक अज्ञात बस चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ़्तार से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को ठोस मार दि। जिससे मोटसाइकिल में सवार वनकर्मी मनोज नागरे एवं सहयोगी भूपेंद्र देवांगन सड़क पर गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गए।

जिन्हें स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर चिकित्सकों ने भूपेंद्र की हालत गंभीर देख उसे रिफर कर दिया गया, जिसपर भूपेंद्र के परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं हादसे में घायल मनोज नागरे का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। उधर अस्पताल पुलिस चौकी को तहरीर मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी ने परिजनों और घायलों का बयान दर्ज कर मामले में अग्रिम जांच के लिए डायरी संबंधित थाना  भिजवाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here