प्रदेश शासन द्वारा अंतरा अन्तराजजीय सीमाओ से प्रदेश व जिले में आने वाले मालवाहक वाहनों की चेकिंग के लिए सीमावर्ती इलाकों में आरटीओ चेक पोस्ट बनाया गया है जहां जिले में तुमसर रोड स्थित खैरलांजी और लांजी रोड के बिनोरा में बनाए गए आरटीओ चेक पोस्ट में तैनात कर्मचारियों द्वारा जिले के मालवाहक वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है।
यह आरोप लगाते हुए वैनगंगा मजदूर यूनियन और बालाघाट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को नगर के सर्किट हाउस पहुंचकर सांसद ढाल सिंह बिसेन से मुलाकात की जहां उन्होंने दोनों आरटीओ चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों पर दस्तावेज और वाहन चेकिंग करने के नाम पर अवैध वसूली करने, पूरे कागजात होने के बाद भी पैसा मांगने, खाली वाहनों की आवाजाही पर भी वसूली करने,बगैर वसुली के किसी भी वाहन को ना छोड़ने और अवैध तरीकों से पैसों की मांग किए जाने का आरोप लगाया है।