आईपीएल 2024 के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में CSK ने सनराइजर्स को 166 रनों को लक्ष्य दिया। जिसे मेजबान टीम ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। चेन्नई की ये चार मैचों में लगातार दूसरी हार है। उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया था। वहीं, SRH की चार मैचों में दूसरी जीत है।
इस मैच में सनराइजर्स ने दो बदलाव किए हैं, जबकि सीएसके तीन बदलावों के साथ उतरी। हैदराबाद ने नीतीश कुमार रेड्डी और टी नटराजन को शामिल किया। वहीं, चेन्नई की ओर से मोइन अली, महीश थीक्षणा और मुकेश कुमार टीम में लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद से अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। अभिषेक ने 12 गेंद पर 32 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाएं। दूसरे विकेट के लिए एडन मार्करम और ट्रेविस हेड के बीच 60 रन की साझेदारी हुई। मार्करम ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। ट्रेविस ने 24 बॉल में 31 रन की पारी खेली। CSK के लिए मोईन अली ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 165/5 रन बनाए। CSK के लिए शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 35 रन की पारी खेली। रहाणे और दुबे के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई। रवींद्र जडेजा ने 31 रन बनाए। SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट और टी नटराजन को एक-एक सफलता मिली।